घाटशिला, अगस्त 11 -- बहरागोड़ा। बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के पारुलिया पंचायत अंतर्गत शामटोला और छोटा पारुलिया गांव में स्थित श्री कृष्ण मंदिर में पांच दिवसीय झूलन महोत्सव का समापन हुआ। मौके पर हर दिन शाम को भजन संकीर्तन का आयोजन किया गया था। मंदिर के पुजारी निनी महापात्रा ने बताया कि झूलन उत्सव मंदिर में यह परंपरा वर्षो से नियम-निष्ठा के साथ धूमधाम से निभाई जा रही है। राधा-कृष्ण की प्रतिमा को झूले पर बिराजमान कर आकर्षक व सुसज्जित तरीके से सजाया गया था। झूलनोत्सव का यह कार्यक्रम पांच दिनों तक विधिवत पूजा के साथ संपन्न हुआ। प्रत्येक दिन संध्या में भगवान की भव्य आरती, भोग एवं प्रसाद का वितरण भक्तों के बीच किया गया। उन्होंने बताया कि जब कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत उठाकर इंद्र के अभिमान को चूर चूर कर दिया तो सभी गोकुलवासियों को घोर आश्चर्य हुआ, क्योंक...