हाथरस, जून 25 -- सिकंदराराऊ। संवाददाता बांसबाली माता मंदिर ढाबर,अगसौली पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा के छटवे दिन की शुरुआत महेश यादव संघर्षी अध्यक्ष सहकारी संघ लि.अगसौली,आयोजक रामप्रकाश यादव, शिक्षक अम्बरीष यादव,अशोक यादव प्रधान कचौरा, अवनीश कुमार ने आरती के साथ की। इस अवसर पर कथावाचक पप्पू शास्त्री का साफा बांध कर राधा कृष्ण का छविचित्र, राधे राधे का पटका से स्वागत सम्मान किया कथावाचक पप्पू शास्त्री ने बोलते हुए कहा कि श्री कृष्ण ने गोपियो को पतिवृत धर्म समझाया और कहा कि उन्हें बडा ही सुन्दर जबाब दिया कि सबके सच्चे पति तो आप गोबिंद है। बाल कृष्ण की लीलाओ का बडा ही मार्मिक वर्णन किया। कथा में वेदराम सिंह पुजारी, रुम सिंह नेता ,पवन यादव, बीरेन्द्र नेताजी, सुरेन्द्र सिंह यादव, देवेश यादव,देवेन्द्र कुमार,दिवाकर यादव,बाबी यादव, राय सिंह यादव,मह...