मुजफ्फरपुर, अगस्त 17 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। देवी प्रसाद भीमसेरिया विवाह भवन में रविवार की शाम श्री कृष्ण जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नगर विधायक विजेंद्र चौधरी, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष रंजन कुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक रविंद्र, विभाग प्रचारक चंद्र मोहन खन्ना, विधान पार्षद वंशीधर ब्रजवासी के साथ-साथ बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन भगवान श्रीकृष्ण की झांकी देखकर मंत्र मुक्त हुए। इस अवसर पर कई नृत्य-नाटिका की भी प्रस्तुति दी गई। जन्मोत्सव पर प्रमोद जाजोदिया, सज्जन शर्मा, गरीब नाथ बंका, देवेंद्र चाचान के अलावा शहर के बड़ी संख्या में महिला व पुरुष एवं बच्चे उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...