आगरा, अगस्त 13 -- आगरा। श्री कृष्ण जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति की ओर से जन्माष्टमी के अवसर पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है। 16 अगस्त जन्माष्टमी को आयोजित होने वाली शोभायात्रा के पोस्टर का विमोचन बुधवार को किया गया। फतेहाबाद रोड स्थित होटल में आयोजित कार्यक्रम में संयोजक वीरेन्द्र यादव ने बताया कि द्वितीय श्री कृष्ण जन्मोत्सव भव्य शोभायात्रा में सबसे पहले श्री कृष्ण पूजन, चरण वंदन और अतिथि सम्मान किया जाएगा। इसके बाद नगला सबला चौराहा, हिंगोट खेरिया से शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा नगला सबला, समोगर, घड़ी महावन, सर्वतपुर, मदरा, महुआ खेडा, घड़ी नवलिया, कुंआ खेड़ा एवं बुढाना होते हुये गांव करवना पर पूर्ण होगी। यात्रा में भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं को प्रदर्शित करती हुई दर्जनों अलौकिक झांकियां भी शोभायात्रा...