महोबा, नवम्बर 17 -- श्रीमद्भागवत कथा में भक्ति की रसधार बह रही है। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर भक्त खुशी से झूमने को मजबूर हो गए। कथा व्यास ने भगवान की बाल लीलाओं की शानदार प्रस्तुति की। खन्ना थाना क्षेत्र के बहिंगा गांव में श्री मद् भागवत कथा आयोजित की जा रही है। क्षेत्र के कल्याण के लिए आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में भक्तों की भीड़ जुट रही है। कथा व्यास पंडित श्याम बिहारी मिश्रा के द्वारा भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए कहा कि जब जब धरती पर पाप बढ़ता है तो भगवान अवतार लेकर पापों का नाश करते है। भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर भक्त खुशी से झूमने लगे। महिलाओं ने सोहर और मंगल गीत गाकर जमकर खुशी मनाई। कान्हा को सूप में रखकर माता यशोदा के पास भेजने की झांकी सजाई गई। धार्मिक अनुष्ठान में पूर्व मंत्री कुंवर बादशाह सिंह, बांदा ...