अयोध्या, अगस्त 18 -- बीकापुर,संवाददाता। तहसील क्षेत्र मे शनिवार को कृष्ण जन्माष्टमी की धूम मची रही। क्षेत्र के सभी कृष्ण मदिरों को सजाया गया। कस्बा बीकापुर,चौरे बाजार, खजुरहट,कोंछा बाजार,रामपुर भगन,हैदरगंज,शाहगंज सहित बाजारों और विभिन्न स्थानों पर स्थापित किए गए पंडालो मे भगवान श्री कृष्ण तथा राधा की आकर्षक धार्मिक झांकी सजाई गई साथ ही भजन कीर्तन सहित अन्य धार्मिक आयोजन किए गए। सजाए गए पंडालो और मंदिरों में लोगों की भीड़ लगी रही है। ग्राम पंचायत जेरूआ में बीरबली यादव के दरवाजे पर भगवान श्री कृष्णा की मूर्ति की स्थापना कर प्रकट उत्सव मनाया गया। कोतवाली परिसर में स्थित दुर्गा मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन के साथ भोज का भी आयोजन हुआ। आधी रात को भगवान श्री कृष्ण जी के प्रकट उत्सव का आयोजन और घंटा घड़ियाल के साथ किया गया। उसे मौके पर पु...