हापुड़, अगस्त 12 -- श्री कृष्ण जन्माष्टी को लेकर जनपद में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जाएंगे। मंदिरों और शोभा यात्रा में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाएगा। इसके अलावा संदिग्ध लोगों और मनचलों पर पुलिस की पैनी निगाह रहेगी। डीआईजी कलानिधि नैथानी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही प्रत्येक छोटी से छोटी सूचना को गंभीरता से लेने और तुरंत घटना स्थल पर पहुंचने के भी निर्देश दिए हैं, ताकि किसी भी प्रकार की घटना कोई बड़ा रूप न ले सके । जनपद में जन्माष्टमी को लेकर 24 शोभा यात्रा निकाली जाएगी। 40 मंदिरो मे कार्यक्रम, 3 स्थानों पर भंडारा होना जाना प्रस्तावित है। इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं। जनपद में 11 एन्टी रोमियो स्कवॉड सक्रिय रहेंगे जो मनचलों पर निगाह रखेंगे। डी...