हल्द्वानी, अगस्त 16 -- भीमताल। केंद्रीय विद्यालय भीमताल में शनिवार को कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। प्रधानाचार्य अंजू सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्र छात्राओं ने श्री कृष्ण के बालस्वरूप, माखन चोरी की लीलाएं, ग्वाल बालों संग रास और गीता उपदेश को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य अंजू सिंह ने छात्र-छात्राओं से श्री कृष्ण के आदर्शों और उनके जीवन से मिलने वाली शिक्षाओं से अवगत कराया और सत्य, धर्म और कर्तव्य पालन करने को कहा। इस दौरान कार्यक्रम में डॉ. परवीन जहां, राजेंद्र सिंह, सुमन देवी, रेनू पांडे, निशा देवी, कविता रानी और डॉ. अरविंद दीक्षित मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...