संभल, अगस्त 17 -- यादव समाज के तत्वावधान में शनिवार को जारई रोड स्थित एक फार्म हाउस पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें राधा कृष्ण के भजन सुनकर सभी भाव विभोर हो उठे। कार्यक्रम में भजन गायिका नीतू यादव शास्त्री ने राधा-कृष्ण के भजन सुनाकर सभी का मन मोह लिया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान शहीद प्रदीप यादव की पत्नी अनीता यादव को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेशपाल सिंह यादव ने की और संचालन एडवोकेट प्रेमपाल सिंह यादव ने किया। इस दौरान जीपी सिंह यादव, किशनलाल यादव, नंदलाल यादव, महेशपाल सिंह यादव, वीरभान सिंह यादव, ज्ञानेंद्र यादव जिलाध्यक्ष, संगीता यादव, कृष्ण कुमार यादव, सचीन्द्र यादव, शिशुपाल सिंह यादव, हरिओम यादव, एडवोकेट मनवीर सिंह यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...