पलामू, अगस्त 18 -- छतरपुर। पलामू जिला के छतरपुर नगर क्षेत्र में रविवार को श्री कृष्णा जन्माष्टमी के अवसर पर युवा वीर कृष्ण सेवा के तत्वाधान में राधा कृष्ण शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा राजकीय कृत बालक मध्य विद्यालय छतरपुर से जपला मोड, रामगढ़ से सरइडीह मोड तक निकाली गई। शोभायात्रा के बाद शहर में भक्ति जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें श्री कृष्ण से संबंधित गाथाओं को याद किया गया और श्री कृष्ण के आदर्श पर चलने का आहवान किया गया। कार्यक्रम में भंडारे का भी आयोजन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...