हाजीपुर, अगस्त 18 -- राघोपुर, संवाद सूत्र। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर राघोपुर प्रखंड के रुस्तमपुर घाट से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा बीस सूत्री सदस्य राकेश राज उर्फ चिंटू यादव के नेतृत्व में निकाली गई। जिसमें प्रखंड के विभिन्न गांव के राजनीतिक दल के कार्यकर्ता स्थानीय युवा शामिल हुए। इस दौरान जय श्री कृष्णा राधे राधे के नारे से माहौल भक्तिमय हो गया। चिंटू यादव ने बताया कि रुस्तमपुर घाट से शोभायात्रा निकालकर विभिन्न गांव होते हुए शिवनगर बिंदा चौक होते हुए राम जानकी मठ परिसर पहाड़पुर पहुंची। जगह-जगह पर शोभायात्रा की स्थानीय लोगों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य नागेंद्र चौधरी,भाजपा नेता गौतम सिंह, बीस सूत्री अध्यक्ष धनंजय सिंह, लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के युवा मिंटू यादव, नेता पिंटू सिंह, उप प...