अररिया, अगस्त 15 -- धार्मिक कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर कमेटी गठित भरगामा। निज संवाददाता प्रखंड के चरैया मंगलवारा गोंव स्थित राधा कृष्ण मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारी को लेकर वीरनगर पूरब पंचायत के ग्रामीणों की बैठक हुई। इस मौके पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए संचालन समिति का गठन किया गया है। पूजा संचालन समिति में संजय मिश्रा को अध्यक्ष बनाया गया। उनके नेतृत्व में एक दर्जन लोगों को संचालन समिति में सक्रिय सदस्य बनाया गया है। पूजा और मेलेे को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में सहयोग करेंगे। इधर बैठक की अध्यक्षता संजय मिश्रा ने की। इसमें निर्णय लिया गया कि विगत कई वर्षों से इस मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी पूजा हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाता है। इस वर्ष भी इसे धूमधाम से मनाए जाने ...