नई दिल्ली, अगस्त 14 -- यहां ऑपरेशन सिंदूर का कट आउट पालनहार के 5252वें जन्मोत्सव के लिए समूचा शहर दुल्हन की तरह सजने लगा है। यहां 16 अगस्त की रात श्रीकृष्ण जन्मभूमि स्थित गर्भगृह में उनका प्राकट्योत्सव होगा। ऑपरेशन सिंदूर को ध्यान रखते हुए जन्मोत्सव को राष्ट्र भक्ति से भी जोड़ा गया है।आकर्षण का केन्द्र होगा, वहीं ठाकुरजी की 'सिंदूर' फूल-बंगला में विराजमान होकर दर्शन देंगे। श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान परिसर आकर्षण का केन्द्र बना हुए है। यहां तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं, वहीं पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। जन्मोत्सव में ठाकुरजी के श्रृंगार, पोषाक, मंदिर की साज-सज्जा नयनाभिराम होगी। युद्ध कौशल, कूटनीति एवं पराक्रम के प्रतीक 'ऑपरेशन सिंदूर' ने प्रत्येक भारतीय के अन्दर गौरव एवं देशभक्ति की भावना का संचार किया है। इसे ध्यान ...