मुजफ्फर नगर, अगस्त 26 -- मानव कल्याण परिषद के तत्वावधान में मंगलवार को पचैंडा रोड स्थित श्री कृष्ण गौशाला में नव निर्मित यज्ञ शाला में प्रात: सुन्दर कांड यज्ञ का भव्य आयोजन किया गया। मानव कल्याण परिषद के कार्यक्रम संयोजक एवं समन्वयक प्रेम प्रकाश अरोरा ने बताया कि आज के यज्ञ के मुख्य यजमान कुलदीप गुप्ता सपत्नीक रहे। यज्ञ निर्विघ्न सम्पन्न कराने में शिशुकांत गर्ग एड. राज कुमार बख्शी, रमेश चंद्र बंसल, राजीव रहेजा, सुधीर चौधरी, पीयूष बिंदल का सहयोग रहा। यज्ञ मे आहूति देने के लिए संजय मलिक, मित्रसैन कथूरिया, हरीश सचदेवा, रवि नंदन, कमला भगत, आशा गर्ग, वंदना मित्तल के अतिरिक्त प्रवीन अरोरा एड. कृष्णा रायल, ललित कथूरिया एड., ओम कुमार गर्ग, सुभाष गुप्ता, जगदीश पालीवाल, रजनीश गोयल, जतिन सचदेवा, जय प्रकाश गोयल, मयंक तायल, नचिकांत गर्ग आदि मौजूद रहे।...