सहारनपुर, सितम्बर 16 -- तहसील क्षेत्र के गांव रणखंडी में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में मंगलवार को नृसिंह पीठाधीश्वर स्वामी रसिक महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण के जीवन की समस्त लीलाएं प्रत्येक मानव के लिए प्रेरणा देने वाले अद्भुत प्रसंग हैं। कथावाचक स्वामी रसिक महाराज ने कहा कि श्री कृष्ण की जीवनयात्रा कंस के कारावास की कठोर कोठरी से शुरू होती है। जेल में यातनाएं सह रहे वासुदेव और देवकी की कोख से जन्म लेकर और फिर जेल के सींखचों को तोडक़र मुक्त होकर उन्होंने आतंकवाद और अधर्म के साथ युद्ध करने का बिगुल बजाया था। नंदग्राम में माता यशोदा की गोद में खेलकर और बाल सखाओं के साथ श्री कृष्ण ने जो साहसिक लीलाएं की उनसे समाजसेवा, सामाजिक समरसता, धर्मरक्षण, नारी सशक्तिकरण और संगठन में शक्ति का ...