साहिबगंज, जून 8 -- साहिबगंज। शहर के पास स्थित अंबाडिहा गंगोता टोली मठिया के पास आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में रोजाना काफी संख्या में श्रद्धालु कथ श्रवण करने पहुंच रहे हैं। कथा के चौथे दिवस में श्री कृष्ण जन्म उत्सव व सूर्यवंश एवं चंद्रवंश की कथा, राजा अमरीश की कथा एकादशी कथा, राजा भगीरथ की कथा आदि पर विस्तार से कथा प्रस्तुत किया गया। कथा वाचक आचार्य धनंजय वैष्णव ने कहा की जो अपने इंद्रियों को बस में नहीं रखता, मनमाना आचरण करता, संयम और सत्संग नहीं करता, हमेशा पराया धन और पराई स्त्री के प्रति आकर्षित रहता है वही कंस है। जो सबको यश प्रदान करें, सबका यस देकर के खुश हो जाए उसी का नाम यशोदा है। कथा रोजाना शाम 6:00 बजे रात्रि से 10:00 बजे हो रही है। कथा में विशेष रूप से वृंदावन से आए हुए झांकी मंडली की ओर से आकर्षक व सुंदर-सुंदर झांकि...