रामपुर, जून 8 -- क्षेत्र के गुजरैला गांव स्थित मंगलधाम में चल रही तीन दिवसीय गोपी गीत कथा के द्वितीय दिवस पर वृंद्वावन से पधारे आचार्य पंडित मुमुक्षु कृष्ण महाराज ने गोपी गीत कथा का वर्णन करते हुए बताया कि श्री कृष्ण की मधुर दृष्टि के अनुभव मात्र से ही मनुष्य के समस्त तप सफल हो जाते हैं। श्री कृष्ण की इस दिव्य लीला से श्रोता भक्त भावविभोर हो उठे। संगीतमय भजनों की प्रस्तुति से वातावरण भक्तिरस से भर उठा। श्रोता देर रात तक कथा स्थल पर झूमते रहे और भक्ति में लीन हो गए। शुक्रवार देर शाम प्रवचन करते हुए महाराज ने बताया कि गोपियां कहती हैं कि हे प्रियतम तुम्हारे जन्म से व्रजभूमि धन्य हो गई है। तुम्हारी एक कृपादृष्टि सभी पापों को समाप्त कर देती है और काम वासनात्मक आकर्षण को घास के समान तुच्छ बना देती है।यह श्लोक गोपियों की गहन भक्ति, आत्म-समर्पण ...