मुरादाबाद, मई 20 -- चिड़िया टोला लाइन पार स्थित राधा कृष्ण मंदिर में संकीर्तन का आयोजन किया गया। इसमें बाल व्यास मुकुल भारद्वाज ने श्री कृष्ण की महिमा का वर्णन किया। उन्होंने बताया श्री कृष्ण ही श्री हरि हैं। उन्होंने ही श्रीकृष्ण के रूप में धरा पर अवतार लिया था। कंस और सूर्पनखा जैसी राक्षस प्रवृति के लोगों को उद्धार किया और रास लीला कर धरती पर प्रेम का संचार किया किया। यही कारण है कि जब भी कहीं प्रेम प्रसंग आता है तो रास लीला का नाम ही आता है। श्रीकृष्ण को प्रेम प्रदाता और मुक्ति दाता भी कहा जाता है। अंत में आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। व्यवस्था में राधेश्याम अग्रवाल, मुनीश चंद्र, सोमपाल सैनी, प्यारे लाल, मनोहर सैनी, मनोरमा दुबे, कल्पना शर्मा, गीता रानी, रंजना सैनी, प्रतिभा आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...