हरिद्वार, जनवरी 30 -- श्री कृष्णा व्यापार मंडल की ओर से नवनिर्वाचित मेयर किरण जैसल और कांग्रेस पार्षद विवेक भूषण विक्की का फूलमाला और पटका पहनकर स्वागत किया। अग्रसेन मार्ग पुराना रानीपुर मोड़ के एक होटल में समारोह में बड़ी संख्या में व्यापारी शामिल हुए। व्यापार मंडल के संयोजक अशोक अग्रवाल और रामगोपाल शर्मा ने कहा कि किरण जैसल की जीत से व्यापारियों को बड़ी राहत मिलेगी। शहर का विकास होगा और नगर निगम से संचालित योजनाओं का लाभ समान रूप से मिलेगा। उन्होंने कहा कि मेयर किरण जैसल राजनीतिक अनुभव रखती हैं। नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्य प्रमुखता से होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...