नैनीताल, नवम्बर 6 -- भवाली। नगर के नगारीगांव निवासी महेश कुमार वर्मा अशांत द्वारा रचित श्री कृष्णचरितामृत के सप्तम सोपान नीति पर्व का लोकार्पण वनश्री आश्रम भीमताल में संत वनखंडी महाराज द्वारा शनिवार को किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिक्षाविद् राजशेखर पंत मुख्य अतिथि रहेंगे। अशांत ने बताया कि श्री कृष्णचरितामृत ग्यारह सोपानों में लिखा गया है। जिसमें भगवान श्री कृष्ण के अलौकिक जीवन को चरितार्थ किया गया है। इसके सात सोपान प्रकाशित हो चुके हैं। चार सोपान प्रकाशित होने शेष हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...