संभल, जुलाई 30 -- श्री कल्कि धाम में मंगलवार को भगवान श्री कल्कि नारायण की जयंती के पूर्व दिवस पर देशभर से हजारों कल्कि भक्तों का उत्साहपूर्ण आगमन हुआ। भक्तों ने निर्माणाधीन श्री कल्कि धाम में पूजन, दर्शन, वंदन कर अपने आराध्य के प्रति अगाध श्रद्धा प्रकट की। इस अवसर पर श्री कल्कि नाम संकीर्तन का आयोजन हुआ, जिसमें वातावरण भक्तिमय हो उठा। श्री कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि भगवान श्री कल्कि नारायण के प्रति आप सभी की यह अगाध श्रद्धा ही सच्चा प्रेम है। यही प्रेम वह दिव्य भावना है, जिसके बल पर मीरा ने भगवान को पाया। श्री कल्कि धाम का निर्माण कार्य भी आपकी इसी निष्ठा के कारण सुगमता से पूर्ण हो रहा है। उन्होंने आगे कहा कि यह धाम न केवल एक निर्माण स्थल है, बल्कि यह भावनाओं, आस्था और अध्यात्म का केंद्र है, जहाँ मानव और भगवान...