संभल, जुलाई 11 -- श्री कल्कि धाम में गुरुवार को गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व भक्ति, श्रद्धा और आध्यात्मिक उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित विशाल यज्ञ एवं गुरु दीक्षा समारोह में देशभर से श्रद्धालु एवं शिष्य शामिल हुए। महोत्सव की शुरुआत श्री कल्कि भक्तों द्वारा यज्ञ से हुई, जिसमें पूर्णाहुति श्री कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम जी महाराज ने दी। यज्ञ में प्रमुख रूप से दुष्यंत शास्त्री, खिलेंद्र सिंह, यशवीर सिंह, लवकुश शर्मा, युद्धवीर सिंह व मुनिदेव त्यागी मौजूद रहे। यज्ञ के उपरांत आयोजित गुरु दीक्षा कार्यक्रम में 41 शिष्यों को दीक्षा प्रदान की गई। आचार्य प्रमोद कृष्णम जी ने विशेष जाप विधि से सभी दीक्षित शिष्यों को गुरुमंत्र प्रदान किया और उनसे श्री कल्कि धाम के प्रचार-प्रसार में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया। आचार्य प्रमोद ...