संभल, जुलाई 30 -- नगर में मंगलवार को आयोजित 65वीं श्री कल्कि जयंती पर नगर का वातावरण धार्मिक उल्लास, भक्ति और दिव्यता से सराबोर हो गया। श्री कल्कि सेना (निष्कलंक दल) के तत्वावधान में प्राचीन श्री कल्कि विष्णु मंदिर, कोट पूर्वी से भगवान श्री कल्कि नारायण की भव्य गारुणी रथ यात्रा नगर भ्रमण पर निकली, जिसमें हजारों की संख्या में कल्कि भक्तों ने भाग लिया। जिसमें कल्कि भगवान के जयकारों से पूरा शहर गूंजायमान हो गया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन द्वारा कड़े इंतेजाम किए गए थे। प्रातःकाल मंदिर प्रांगण को फूलों, रंग-बिरंगी रोशनियों और धार्मिक सजावट से सजाया गया। भगवान श्री कल्कि का भव्य श्रृंगार कर उनके अलौकिक स्वरूप के दर्शन कराए गए। इसके उपरांत श्री कल्कि चालीसा, सुंदरकांड पाठ और भगवान के महामंत्र जय कल्कि जय जगतपते, पद्मावती जय रमापते का जाप ...