चम्पावत, अगस्त 17 -- पाटी। तीन दिवसीय श्री एड़ी बालकृष्ण मेले का समापन रविवार को पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। मेले में महेंदी, वालीवाल, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताएं हुए। स्वर्गीय बाला दत्त भट्ट स्मृति सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में राकेश शर्मा, आशीष बोहरा, धीरज भट्ट प्रथम तीन स्थान पर रहे। जूनियर स्तर में ललित जोशी, ललित मोहन, सूरज भट्ट प्रथम तीन स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग में सचिन शर्मा, हिमांशु भट्ट, हर्षित जोशी प्रथम तीन स्थान पर रहे। प्राथमिक स्तर में सरस्वती शिशु मंदिर भिंगराड़ा के कौशल जोशी, तेजस भट्ट, अंश कलोनी प्रथम तीन स्थान पर रहे। मेहंदी प्रतियोगिता में नेहा जोशी, ललिता, सुमन गोस्वामी प्रथम तीन स्थान पर रहे। शनिवार की शाम सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ भाजपा के जिला महामंत्री मुकेश कलखुड़िया और मेला कमेटी अध्यक्ष मुकेश महराना ने किया था।...