मैनपुरी, अक्टूबर 27 -- शहर के पंजाबी कॉलोनी स्थित श्री एकरसानंद आश्रम में बीते वर्षों की भांति इस वर्ष भी स्वामी शारदानंद सरस्वती महाराज की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर ब्रह्मनिर्वाण महोत्सव का आयोजन आज से शुरू होगा। महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरानंद महाराज की देखरेख में ये महोत्सव होगा। आज सोमवार से शुरू होने वाला महोत्सव तीन नवंबर तक चलेगा। रविवार को महोत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गई। ब्रह्मनिर्वाण महोत्सव में 27 अक्तूबर से दो नवंबर तक अपराह्न तीन बजे से शाम छह बजे तक आचार्य अतुल कृष्ण द्विवेदी द्वारा श्री शिवमहापुराण कथा का रसपान कराया जाएगा। इससे पूर्व प्रातः 10 बजे से कलश यात्रा भी निकाली जाएगी। 30 अक्तूबर को सुबह नौ बजे रक्तदान शिविर लगेगा। इसके बाद सुबह 10 बजे से प्रतिभा सम्मान समारोह होगा। जिसमें यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड, संस्कृत बोर्...