बुलंदशहर, दिसम्बर 20 -- श्री ऋषभ देव स्वर्ण रथयात्रा महा महोत्सव 22 से 24 दिसंबर के बीच मनाया जाएगा। जिसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इस दौरान रथयात्रा पर हेलीकाप्टर से पुष्पवर्षा भी की जाएगी। श्री ऋषभ देव स्वर्ण रथयात्रा महा महोत्सव के मेला संयोजक गोपाल जैन ने बताया कि 22 से 24 दिसंबर तक महा रथयात्रा महोत्सव मनाया जाएगा। जिसमें 22 दिसंबर को सुबह सात बजे अभिषेक एवं शांतिधारा, आठ बजे रथयात्रा के पात्रों का चयन और उसके बाद नौ बजे रथयात्रा शारदा जैन अतिथि भवन से शुरू होगी। रथयात्रा पर हेलीकाप्टर से पुष्पवर्षा भी की जाएगी। इसके अलावा 23 दिसंबर को जादूगर सम्राट हैरी का जादुई शो व कलाकारों द्वारा सामाजिक एवं धार्मिक नाटिका का भव्य मंचन किया जाएगा। जिसके बाद 24 दिसंबर को यात्रा श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन बाग निकट दाताराम चौक से शुरू ...