सहरसा, सितम्बर 25 -- महिषी, एक संवाददाता। महिषी राजकमल क्रीड़ा मैदान में आयोजित तीन दिवसीय श्री उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव का आगाज भक्तिमय माहौल में हुआ। मंगलवार की शाम उद्घाटन सत्र के बाद पहले दिन का सांस्कृतिक कार्यक्रम दिल्ली और सहरसा के कलाकारों की संयुक्त प्रस्तुतियों से यादगार बन गया। पहली रात की मुख्य सिंगर हर्षप्रीत बग्गा ने या देवी सर्व भूतेषु... से अपनी प्रस्तुति की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने एहि गिरि नन्दिनी..., सबसे बड़ा तेरा नाम..., सूफ़ी गीत समझ गई मैं समझ गई... तथा अन्य भक्ति गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के दूसरे हिस्से में उन्होंने सैया मिलल लड़कैया मैं का करूं..., पनिया के जहाज से पलटनिया बनी..., जब आये होली दीवाली... और तू पास है मेरे... जैसे गीतों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। अंत में नगर आयुक्त एवं जिला कला ए...