बोकारो, सितम्बर 9 -- करगली। करगली स्थित बिनोद बिहारी महतो फुटबॉल ग्राउंड में रविवार को श्री अरविंदो सोसाइटी बेरमो सेंटर का 53वां वर्षगांठ समारोह मनाया गया। मुख्य अतिथि झारखंड अरविंदो सोसाइटी के अध्यक्ष एसएन त्रिवेदी और विशिष्ट अतिथि सीसीएल ढोरी जीएम रंजय सिन्हा व बीएंडके के प्रभारी जीएम प्रभारी केएस गैवाल शामिल हुए। सोसाइटी अध्यक्ष ने कहा कि श्री अरविंदो ने जो जीवन दर्शन दिया, वह आज भी मानवता को प्रकाश की ओर ले जाने वाला है। उनके बताए मार्ग पर चलना ही सच्ची साधना है। ढोरी जीएम ने कहा कि आज के दौर में श्री अरविंदो का दर्शन सामाजिक सौहार्द और राष्ट्रनिर्माण के लिए अत्यंत प्रासंगिक है। बीएंडके के प्रभारी जीएम तथा सेंटर के अध्यक्ष मधुसूदन प्रसाद सिंह ने कहा कि अरविंदो के विचार आत्मबल और सकारात्मक सोच को बढ़ावा देते हैं। हमें उनके जीवन से प्रे...