बोकारो, दिसम्बर 11 -- चित्र परिचय:04 : श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल में खेल उत्सव का शुभारंभ करते मुख्य अतिथि व अन्य। बोकारो, प्रतिनिधि। गुरुवार को सेक्टर 5 स्थित श्री अयप्पा स्कूल में वार्षिक खेल उत्सव पराक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें प्री-नर्सरी से कक्षा 5 तक के बच्चो ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीएसएल के ईडी वर्क्स प्रिया रंजन, अध्यक्ष पी राजगोपाल, उपाध्यक्ष शशीन्द्रन करात, मोहनन आर नायर, महासचिव ईएस सुशीलन, कोषाध्यक्ष बालाचंद्रन व अन्य ने खेल मशाल प्रज्वलित करने के बाद गुब्बारा उड़ाकर किया। ध्वजारोहण, परेड, खेल भावना की शपथ के दौरान बच्चो में काफी उत्साह देखा गया। मुख्य अतिथि प्रिया रंजन ने कहा कि कुछ खेल स्पर्धा के विजेताओं को पदक देकर भी सम्मानित किया। कहा कि खेल हमारे जीवन का अहम हिस्सा है। बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ ...