बोकारो, अगस्त 20 -- सीबीएसई क्लस्टर 3 एथलेटिक्स मीट 2025 में श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल का खास प्रदर्शन गर्ल्स अंडर-14 वर्ग में रहा। जहां युवा एथलीटों ने 4 X100 मीटर रिले प्रतियोगिता में रजत पदक जीता। इस प्रतियोगिता के प्रतिभागी में आर्या मिश्रा , शांभवी , सेजल और आशी शर्मा शामिल रही। स्कूल के अध्यक्ष पी राजगोपाल ने विजेताओं को हार्दिक बधाई देते हुए कहा यह सफलता छात्रों के अनुशासन और दृढ़ता का प्रमाण है। उपाध्यक्ष शशीन्द्रन करात, मोहनन आर नायर, महासचिव ई एस सुशीलन, कोषाध्यक्ष बालचंद्रन, सुरेश कुमार और डॉ. सुरेश बाबू ने खिलाड़ी व टीम कोच रमेश बाबु सिंह को बधाई दी। प्राचार्य पी शैलजा जया कुमार ने कहा लड़कियों ने अपने साहस और टीम वर्क से हमें गौरवान्वित किया है। यह उपलब्धि और भी कई छात्राओं को जोश और खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित करेगी। उप...