बोकारो, मार्च 8 -- बोकारो। सेक्टर-5 स्थित श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को यूनिवर्सल पोस्टल लेटर राइटिंग का आयोजन हुआ। डाक विभाग की ओर से आयोजित यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन इंटरनेशनल लेटर राईटिंग कंपटिशन के माध्यम से युवाओं को जागरूक कराया जाता है। एएसपी अभिजीत रंजन ने बताया कि डाक विभाग की ओर से लोगो के लिए ऐसे आयोजन हमेशा किया जाता है। इस बार बच्चों व युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में शामिल करना है। मौके पर एएसपी अभिजीत रंजन, पोस्टमास्टर सतीश कुमार, रामदास कपूर, देवेंद्र कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...