बोकारो, अगस्त 26 -- सोमवार को सेक्टर 5 स्थित श्री अयप्पा मंदिर परिसर में पांच दिवसीय वार्षिक उत्सव का भव्य समापन हुआ। वार्षिक उत्सव के अंतिम दिन श्री अयप्पा सेवा संघ के सदस्यों के साथ-साथ अन्य कई अतिथियों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। रविवार को सीढ़ियों की पूजा के बाद शय्या पूजा किया गया। जिसके बाद सोमवार की सुबह विधिवत पूजा की शुरुआत हुई। अभिषेक अलंकार के बाद भगवान स्नान के लिए निकले। स्नान व पूजा के बाद भक्तों ने शोभयात्रा के साथ गर्भगृह में प्रवेश कराया। पूजा को लेकर मंदिर परिसर में सुबह से लोगो का जुटना शुरु हो गया था। काफी संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने पहुंचकर पूजा अर्चना में हिस्सा लिया। अधिाकांश महिलाएं पारपंरिक परिधान पहनकर पहुंची हुई थी। श्री अयप्पा सेवा संघम के पदाधिकारियों ने अलंकार व मध्याह्न पूजा के साथ मंदिर में लगी वार्षिक...