बोकारो, नवम्बर 16 -- शनिवार को सेक्टर 5 स्थित श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल में विज्ञान सह कला प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम अन्वेषण की शुरूआत मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पी राजगोपाल ने किया। इस दौरान उन्होंने झारखंड स्थापना दिवस व भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के साथ वंदे मातरम के 150वें वर्ष पर प्रकाश डाला। कहा कि ऐसे आयोजन बच्चो में क्रियाशिलता व रचनात्मकता को बढ़ाती है। कार्यक्रम की शुरूआत छात्रों ने स्वागतम गीत के साथ किया। जिसके बाद शिव स्तोत्रम का भक्तिमय गायन हुआ। कला प्रदर्शनी में एक से बढ़कर एक पेंटिंग, शिल्प व हस्तशिल्प था वहीं व्यंजल के स्टॉल अभिभावको को लुभा रहे थे। वहीं विज्ञान प्रदर्शनी में सेफ्टी, पर्यावरण, उर्जा संरक्षण के कई स्टॉल लगाए गए थे। जहां छात्र-छात्राओं ने अपने बनाए हुए मॉडल के ब...