बरेली, जुलाई 2 -- तीन जुलाई से श्री अमरनाथ बर्फानी बाबा की पवित्र यात्रा शुरु होने जा रही है। बाबा बर्फानी के दर्शन को नाथ नगरी बरेली से 25 श्रद्धालुओं को जत्था मंगलवार को पुराना रोडवेज बस अड्डे से रवाना हुए। एक जुलाई को अमरनाथ सेवा मंडल शाखा बरेली में सुधीर भटनागर के नेतृत्व में सभी जम्मू के भगवती नगर स्थित यात्री निवास के लिए रवाना हुए। इसमें मुख्य रूप से दिनेश गंगवार, अभिनव शील, राजबहादुर सक्सेना, शरद सक्सेना, राहुल सक्सेना, दीपक सक्सेना, रामप्रकाश, सौरभ, आनंदी मिश्रा, राजीव शर्मा, सचिन शर्मा, वैभव सक्सेना आदि रवाना हुए। इसी प्रकार श्रीअमरनाथ बर्फानी के चौथी बार दर्शन के लिए भाजपा मंडल अध्यक्ष राजीव कश्यप के नेतृत्व में एक जत्था रवाना हुआ। जत्थे को सांसद छत्रपाल गंगवार, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, अनिल सक्सेना, मीडिया प्रभारी बंटी ठाक...