शामली, अप्रैल 24 -- श्री अमरनाथ जी की यात्रा से पहले जम्मू कश्मीर में पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले को लेकर देशभर में आक्रोश है। हालांकि अभी श्री अमरनाथ जी यात्रा प्रारंभ होने में दो माह से अधिक का समय है। जनपद में भी अमरनाथ जी यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालु अपना रजिस्ट्रेशन एवं स्वास्थ्य परीक्षण करा रहे है। जिले में अब तक 210 श्रद्धालुओं के रजिस्ट्रेशन करा लिए है। आतंकी घटना के बाद गुरुवार को भी जिला अस्पताल में अमरनाथ जी यात्रा के तीन रजिस्ट्रेशन हुए। चिकित्सीय परीक्षण हुए। समिति के मुताबिक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सामान्य है। तीन जुलाई से अमरनाथ जी यात्रा प्रारंभ हो रही है। इसके लिए श्री अमरनाथ जी साइन बोर्ड श्री नगर जम्मू ने श्रद्धालुओं के रजिस्ट्रेशन एवं स्वास्थ्य परीक्षण की प्रक्रिया प्रारंभ की है। जनपद शामली से भी हर साल सैकड़ों...