वाराणसी, जुलाई 4 -- पिंडरा/बड़ागांव। हिटी। पिंडरा ब्लॉक के जगदीशपुर और बड़ागांव के भीटी में शुक्रवार को कृषकों को उर्द, मूंग, अरहर, तिल, ज्वार, बाजरा और मडुवा के बीज के मिनीकिट का नि:शुल्क वितरण किया गया। पिंडरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने किसानों से आय बढ़ाने के लिए श्रीअन्न तथा जैविक खेती अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसान मोटे अनाज की खेती कर कम लागत में अधिक मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं। अध्यक्षता कर रहे उप कृषि निदेशक अमित जायसवाल ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। जिला कृषि अधिकारी संगम सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। इन कार्यक्रमों में बीडीओ छोटेलाल तिवारी और उमेश कुमार कौशल, अभिषेक सिंह राजपूत, एडीओ राहुल यादव और सुनील दत्त वर्मा समेत प्रवीण कुमार सिंह, कुलदीप वर्मा, ओमप्रकाश...