बेगुसराय, जून 14 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए गृह मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए श्री अन्न मिशन की दिशा में सकारात्मक पहल करते हुए बरौनी एनटीपीसी सीआईएसएफ यूनिट में भी श्रीअन्न को बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि सीआईएसएफ कर्मी स्वस्थ व तंदुरुस्त रह सकें। ये बातें बरौनी एनटीपीसी सीआईएसएफ यूनिट के डिप्टी कमांडेंट आकाश सक्सेना ने कहीं। उन्होंने बताया कि गृह मंत्रालय की ओर से की गई श्रीअन्न पहल की दिशा में अनुकरणीय पहल करते हुए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में देशभर के अपने सभी 434 इकाई एवं फॉर्मेशन में श्रीअन्न के उपयोग के लक्ष्य को पूरा कर लिया है। इन पारंपरिक पौष्टिक अनाज का उपयोग न केवल सीआईएसएफ कर्मी और उनके परिवारों के बीच किया जा रहा है, बल्कि इसे नागरिकों के क्षेत्र में भी व्यापकता दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्त...