सोनभद्र, जुलाई 5 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिले में श्री अन्न (मोटे अनाज) की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को मुक्त में बीज का वितरण किया जाएगा। इसके लिए करीब 29 कुंतल अनाज का वितरण राजकीय बीज भंडारों पर पहुंच गया है, जहां से किसानों को बीज वितरण किया जाएगा। इसके लिए किसानों को किसान पंजीकरण, आधार कार्ड, खतौनी व पासबुक जमा करना होगा। जनपद में बड़े पैमाने पर धान की खेती की जाती है, लेकिन पिछले कुछ वर्षो से अच्छी बारिश नहीं होने के चलते धान की रोपाई नहीं हो पा रही है। धान की खेती किसानों के लिए घाटे की सौदा साबित होने लगी है। जिले के कुछ ऐसे इलाके हैं जहां पर धान की खेती होती ही नहीं है। इसको लेकर इस बार कृषि विभाग की तरफ से बड़े पैमाने पर मोटे अनाज(श्री अन्न) की खेती करने की योजना बनाई गई है। जिससे किसान कम लागत में अधिक मुनाफा कमा सके। जनप...