देवघर, अक्टूबर 11 -- देवघर,प्रतिनिधि। बाबा वैद्यनाथ की पावन नगरी देवघर में देवी संपद मंडल के तत्वावधान में 26 नवंबर से 6 दिसंबर 2025 तक अतिरुद्र महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए 11 अक्टूबर शनिवार को स्थानीय सर्राफ स्कूल के मैदान में यज्ञ मंडप निर्माण के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरानंद सरस्वतीजी महाराज एवं साधना आश्रम जसीडीह के पीठाधीश्वर संत स्वामी अंगदजी महाराज व बाबा वैद्यनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी सरदार पंडा गुलाब आनंद ओझा, आचार्य चिंतामणि कर्म्हे और यज्ञाचार्य पंडित शशिनाथ झा की उपस्थिति में भूमि पूजन कर यज्ञ मंडप का शिलान्यास किया गया। मौके पर महामंडलेश्वर स्वामी हरीहरानंद सरस्वतीजी महाराज ने बताया कि इससे पूर्व सन 1999 में भी ऐसा ही एक विराट आयोजन गुरुदे...