रामगढ़, नवम्बर 26 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा में बुधवार को संविधान दिवस हर्षोल्लास से मना। इस अवसर पर आयोजित विशेष सभा में विद्यार्थियों को संविधान से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें बताई गई। संविधान दिवस के महत्व को रेखांकित करते हुए विद्यार्थियों को भारतीय लोकतंत्र, न्याय और समानता के बारे में बताया गया। सभी ने सामूहिक रूप से भारतीय संविधान की प्रस्तावना प्रस्तुत किया। सभी को संवैधानिक मूल्यों के पालन, कर्तव्यों के निर्वहन और जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करते हुए शपथ दिलाई गई। प्राचार्य विवेक प्रधान ने कहा कि भारतीय संविधान केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि देश की आत्मा है, जो हमें एकता, समानता और न्याय के मार्ग पर चलना सिखाता है। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि प्रस्तावना का पाठ केवल शब्दों का वाचन ...