रामगढ़, अप्रैल 25 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा में गुरुवार को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें दसवीं के विद्यार्थी शामिल हुए। मुख्य अतिथि रामगढ़ जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज राम ने पंचायती राज व्यवस्था के कार्यों की जानकारी दी। कहा कि पंचायतें भारतीय लोकतंत्र का आधार स्तंभ हैं, जिनकी मजबूती में ही भारत की समृद्धि निहित है। पंचायत प्रतिनिधि मेहनत और समर्पण से ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक और आर्थिक प्रगति को बढ़ावा देने का प्रयास करते हैं। सत्ता का विकेंद्रीकरण होने के बाद हमारे देश में त्रिस्तरीय पंचायती राज सिस्टम काम करता है। स्कूल के निदेशक प्रवीण राजगढ़िया ने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था स्कूली सिलेबस का भी हिस्सा है। भारत की आत्मा गांवों में बसती है और पंचायती राज...