रामगढ़, अगस्त 2 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा में उच्च कक्षा के विद्यार्थियों के साथ शुक्रवार को वर्ल्ड वाइड वेब डे मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को वर्ल्ड वाइड वेब की जानकारी देने के लिए सेमिनार का आयोजन हुआ। आइटी एक्सपर्ट सोहेल अहमद ने विद्यार्थियों को विषय की जानकारी देते हुए बताया कि आज का दिन उस ऐतिहासिक तकनीकी नवाचार को समर्पित है, जिसने न सिर्फ हमारे बातचीत के तरीके को बदला, बल्कि पूरी दुनिया के साथ हमारे जुड़ाव और जीवनशैली में क्रांतिकारी बदलाव ला दिया। वर्ल्ड वाइड वेब की नींव रखने का श्रेय ब्रिटेन के वैज्ञानिक सर टिम बर्नर्स-ली को दिया जाता है। उन्होंने बताया कि वर्ल्ड वाइड वेब एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां यूजर्स इंटरनेट के माध्यम से आपस में जुड़े हाइपरटेक्स्ट डॉक्यूमेंट्स को एक्सेस कर सकते हैं। आइटी...