रामगढ़, मई 22 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा में बुधवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि पतरातू सीओ मनोज चौरसिया, विशिष्ट अतिथि माइका एजुकेशन रांची के डॉ संजय जैन, स्कूल के निदेशक प्रवीण राजगढ़िया, प्राचार्य विवेक प्रधान, काउंसलर मुख्तार सिंह ने संयुक्त से किया। समारोह में सीबीएसई 10 वीं एवं 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में सफल हुए विद्यार्थियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। सीओ मनोज चौरसिया ने कहा कि सम्मान मिलने से और बेहतर करने का हौसला बढ़ता है। बच्चों को अपने भविष्य के प्रति हमेशा सचेत रहना चाहिए। डॉ संजय जैन ने कहा कि वर्तमान सफलता को स्थायी न मानें, बल्कि इससे भी बेहतर करने की कोशिश करें। निदेशक प्रवीण राजगढ़िया ने कहा कि जो परिश्रम करते ही उन्हें सफलता अवश्य मिलती है। प्राचार्य...