रामगढ़, अगस्त 20 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा में मंगलवार को पर्यावरण संरक्षण विषय पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि पर्यावरणविद सह पॉलीथिन दान केंद्र के निदेशक उपेंद्र पांडेय, स्कूल के निदेशक प्रवीण राजगढ़िया, उमेश राजगढ़िया और प्राचार्य विवेक प्रधान ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में बच्चों को पॉलीथीन के दूरगामी दुष्परिणाम से अवगत कराया गया। उपेंद्र पांडेय ने कहा कि पॉलिथीन का उपयोग पर्यावरण व मानव स्वास्थ्य दोनों के लिए हानिकारक है। यह पर्यावरण, मिट्टी, जल, स्वास्थ्य सभी पर प्रतिकूल असर डालता है। उन्होंने इस विषय पर शीघ्र ही सेल्फी विथ झोला अभियान शुरू करने की बात कही। निदेशक प्रवीण राजगढ़िया ने कहा कि बच्चों को पौधरोपण की गतिविधियों से जोड़ने का लगातार प्रयास हो रहा है। पर्यावरण हमें स्वस्थ ...