रामगढ़, नवम्बर 5 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा में मंगलवार को करियर एंड एजुकेशन फेयर का आयोजन हुआ। इस मेले में आर्ट एजुकेशनल सर्विसेज एंड कंसल्टेंसीज के बैनर तले देश के कई शिक्षण संस्थान और विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों ने विद्यार्थियों को उनके करियर के लिए उपयोगी जानकारी दी। इससे पूर्व फेयर का उद्घाटन स्कूल के निदेशक प्रवीण राजगढ़िया, प्राचार्य विवेक प्रधान, कंसल्टेंसी की तुलिका सेनगुप्ता ने संयुक्त रूप से किया। मेले में विभिन्न विश्वविद्यालय और कॉलेजों से पहुंची टीम ने विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के विविध विकल्पों से परिचित कराया। इंजीनियरिंग, मेडिकल, कॉमर्स, आर्ट्स, प्रबंधन, आईटी, मीडिया, होटल मैनेजमेंट, डेटा साइंस आदि में विद्यार्थियों ने ज्यादा रुचि दिखाई। विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप की भी जानकारी दी गई। एज...