रामगढ़, जून 26 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। युवाओं में नेतृत्व कौशल विकसित करने के उद्देश्य से गुरुवार को श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा में इंटरैक्ट क्लब की स्थापना की गई। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि रोटरी रांची के अध्यक्ष गौरव बागरॉय ने किया। वहीं संगीत शिक्षिका मम्पी पॉल के नेतृत्व में छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। समारोह में गौरव बागरॉय ने इंटरैक्ट क्लब के सभी पदाधिकारी व सदस्यों को बैज व लेपल पिन लगा कर इंटरैक्ट के कार्यो को बताते हुए शपथ दिलाई। गौरव बागरॉय ने कहा कि नेतृत्व का मतलब सत्ता नहीं होता है। बल्कि इसका मतलब होता है दूसरों को सशक्त बनाना, ताकि एक बेहतर दुनिया बनाई जा सके। उन्होंने आगे श्री अग्रसेन स्कूल इंटरैक्ट क्लब के माध्यम से क्षेत्र के 50 लाइब्रेरी में जरूरी किताबें उपलब्ध कराने की घोषणा की। समारोह में रांची क्लब नए स...