रामगढ़, नवम्बर 11 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा में मंगलवार को स्वतंत्र भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय में कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने मौलाना आजाद के जीवन, उनके विचारों और शिक्षा के प्रति उनके योगदान पर भाषण, कविता और निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया। इस अवसर पर शिक्षा के महत्व पर आधारित एक लघु प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें विद्यार्थियों ने पोस्टर के माध्यम से सर्व शिक्षा अभियान और शिक्षा के अधिकार की भावना को दर्शाया। प्राचार्य विवेक प्रधान ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा दिवस हमें याद दिलाता है कि हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, यह हमारी साझा जिम्मेदारी है। श्री अग्रसेन स्कूल सदैव इस दिशा में ...