रामगढ़, नवम्बर 16 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा के नर्सरी से कक्षा चार तक के बच्चों ने शुक्रवार को पतरातू डैम और लेक रिसॉर्ट का शैक्षणिक भ्रमण किया। शिक्षकों के साथ स्कूल से सभी बच्चे बसों पर सवार होकर डैम पहुंचे। पतरातू पहुंचने के बाद सबसे पहले बच्चों ने डैम परिसर का भ्रमण किया। शिक्षकों ने बच्चों को डैम निर्माण, जल संरक्षण, ऊर्जा उत्पादन और पर्यटन के बारे में बच्चों को जानकारी दी। डैम में सभी बच्चों को नाव और मोटर बोट की सवारी कराई गई। इसके बाद सभी बच्चे पलानी वाटर फॉल पहुंचे। काफी ऊंचाई से गिरते झरने और आसपास की हरियाली को देखकर बच्चों का मन खुशी से भर गया। शैक्षणिक भ्रमण पर गए सभी बच्चों को उनकी पसंद का एक-एक उपहार भी दिया गया। शैक्षणिक भ्रमण में बच्चों का नेतृत्व स्कूल के निदेशक प्रवीण राजगढ़िया, बसंत कुमार, ...