मेरठ, मई 17 -- परतापुर के शताब्दीनगर स्थित श्री अग्रसेन सेवा सदन के प्रांगण में शनिवार को विधि विधान से श्री लक्ष्मी नारायण मन्दिर का निर्माण प्रारम्भ हुआ। शुभारंभ मुख्य अतिथि योगेश अग्रवाल रिमझिम इस्पात कानपुर व सुनील गोयल चेयरमैन न्यूमैक्स ग्रुप द्वारा किया गया। महामन्त्री गिरीश कुमार बंसल ने कुलदेवी माता लक्ष्मी व अग्रकुल शिरोमणि महाराजा अग्रसेन का पूजन किया। भाजपा नेता सुधीर अग्रवाल ने कहा कि मैं आज पहली बार ट्रस्ट के कार्यक्रम मे आकर धन्य महसूस कर रहा हूँ। इस कड़ी में प्रवीन गुप्ता ने भी एक कमरा अपनी तरफ से बनवाने की घोषणा की। ट्रस्ट परिवार में नये सदस्य के रूप में राजीव मित्तल जुडे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेश गुप्ता ने की। अमन गोयल शामली ने अपनी और से सदन में चार स्ट्रीट लाइट सोलर वाली लगवाने की घोषणा की। अनुराधा अग्रवाल, ऋषि अग्रव...