रांची, अगस्त 24 -- रांची। अग्रवाल सभा रांची की ओर से 49वें श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव पर रविवार को अंतर विद्यालय चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। जस्ट ए मिनिट भाषण प्रतियोगिता कक्षा 8 से 10 तक के बच्चों के लिए थी। प्रोजेक्ट चेयरमैन प्रभाकर अग्रवाल व जयंती संयोजक अमर अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिताओं में लगभग दो हजार बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को 5 अक्तूबर को एक विशेष समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन में अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, सज्जन पडिया, मनोज चौधरी, प्रमोद बगड़िया, भरत बगड़िया, विनोद टिबडेवाल, सुनील पोद्दार समेत अन्य का योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...